कुंडेश्वरी में मिनी मैराथन में दिखा जज्बा
काशीपुर।किसान इंटर कालेज कुंडेश्वरी के तत्वावधान में बाल दिवस पर आयोजित ‘युवा दौड़ एक, सपने अनेक ‘मिनी मैराथन दौड़ थीम के तहत विद्यालय की प्रधानाचार्या शिक्षक शिक्षिकाओं समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र छात्राओं ने मैराथन दौड़ में हिस्सा लिया।
प्रधानाचार्या डॉक्टर किरन सिंह ने ट्रैक सूट भेंट किए गए। मैराथन दौड़ का शुभारंभ ग्राम प्रधान पायल चौधरी तथा प्रधानाचार्या डॉक्टर किरन सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। मैराथन दौड़ कुंडेश्वरी शहीद चौक से शुरू होकर पथरी मंदिर होते हुए पुनः कुंडेश्वरी स्थित शहीद चौक पर वापस लौटी।इप्रधानाचार्या ने मिनी मैराथन दौड़ को विद्यालय के एक नवाचार के रूप में देखते हुए कहा कि मैराथन दौड़ जैसी गतिविधियां छात्र छात्राओं में शारीरिक, मानसिक, विकास ही नहीं अपितु अनुशासन समर्पण और टीम वर्क समेत उनमें आत्मविश्वास को बढ़ावा देती हैं। वहीं उन्होंने युवाओं समेत क्षेत्र वासियों से नशे के प्रति जागरूकता के लिए भी आवाहन किया दौड़ में बालक वर्ग में सुधांशु प्रथम, दीपक द्वितीय, विभव तृतीय तथा नितिन चतुर्थ, बालिका वर्ग में जानकी प्रथम, सोनम तोमरद्वितीय तथा आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं। शिक्षक शिक्षिकाओं में गुरप्रीत सैनी तथा सीमा शर्मा प्रथम प्रथम,उमेश कुमार द्वितीय तथा विकास कुमार तृतीय रहे। सभी विजेताओं को अतिथियों द्वारा मेडल प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर प्रबंध समिति कोषाध्यक्ष यश चौधरी, पूर्व भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष परविंदर विर्क,मंगल सिंह रावत,एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट नरेंद्र यादव, कौशलेश गुप्ता, हेम चन्द्र पंत,गौरव शर्मा, त्रिभुवन पांडेय,दिनेश कुमार, मनुज कांबोज, संगीता जैन, रजनी चावला,कुसुम शिक्षक शिक्षिकाएं सहित आदि मौजूद थे।




