ऊधम सिंह नगर

किसान सुखवंत आत्महत्या की जांच करेगी एसआइटी

रुद्रपुर। पैगा क्षेत्र के किसान सुखवंत सिंह की आत्महत्या के मामले की एसआइटी टीम जांच करेगी।सुखवंत ने रविवार को खुद को गोली मार आत्महत्या करने से पहले इंटरनेट मीडिया में एक वीडियो वायरल किया था।वीडियो में जमीन को लेकर विवाद चल रहा है और कई लोगों पर गंभीर आरोप भी लगाए थे।इस मामले को एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने आइटीआइ थाना प्रभारी और एक उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया था।इसके अलावा पैगा पुलिस चौकी में तैनात दस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।इस मामले में बाजपुर सीओ को जांच सौंप दी थी और वीडियो के आधार पर करीब 26 लोगों पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है।आज एसएसपी ने इस मामले की जांच के लिए एस आइटी टीम का गठन कर दिया है।कोतवाली आइटीआइ में धारा 108/318(4) बीएनएस बनाम अमरजीत सिंह आदि कुल 26 अभियुक्त निवासीगण पैगा, आइटीआइ एवं काशीपुर के विरूद्ध पंजीकृत किया गया।घटना के त्वरित, सफल एवं विधिक निस्तारण के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकमणिकांत मिश्रा ने नीहारिका तोमर, पुलिस अधीक्षक, अपराध एवं यातायात, ऊधम सिंह नगर के पर्यवेक्षण में एसआइटी का गठन किया है।जिसमें जनपद के कुशल एवं अनुभवी थाना प्रभारियों एवं तकनीकी कार्मिकों को सम्मिलित किया गया है। टीम में निरीक्षक नापु रवि कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली कुण्डा -विवेचक,निरीक्षक नापु. हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली काशीपुर , सदस्य निरीक्षक नापु. जसवीर चौहान प्रभारी एसओजी ऊधम सिंह नगर,सदस्य उनि. नापु. चन्दन सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कुण्डेश्वरी, कोतवाली काशीपुर,सदस्य उनि. नापु. हरविन्दर कुमार कोतवाली कुण्डा , सदस्य मुख्य 243 नापु. आरक्षी विनय यादव एसओजी काशीपुर , सदस्य (सीसीटीवी फुटेज)आरक्षी 969 नापु. भूपेन्द्र आर्या एसओजी रुद्रपुर -सदस्य (तकनीकी) शामिल हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार