किसान सम्मेलन में आयुर्वेद विभाग के शिविर में उमड़े मरीज
पंतनगर।राज्य स्थापना दिवस पर पंत विवि के स्टीवेंसन स्पोर्ट्स स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित किसान सम्मेलन में आयुष विभाग के जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ आलोक कुमार शुक्ला के निर्देशन में आयुर्वेद विभाग ने स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें अपर जिला आयुर्वेदिक एंव यूनानी अधिकारी डा. दीपक सरकार, डा. राकेश कुमार चिलाना, डा. मंजू मिश्रा, फार्मेसी अधिकारी राहुल पुरोहित, मशरूफ अहमद सेवक रामकिशोर ने प्रतिभाग किया. स्वास्थ्य शिविर में लगभग 500 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।साथ ही उन्हें निश्शुल्क औषधि दी। आयुर्वेद से संबंधित जानकारियां प्रदान की।शिविर में मरीज उमड़ पड़े थे।मरीजों को स्वस्थ रहने के तरीके और आयुर्वेदिक दवाओं के फायदे भी बताए गए।





