ऊधम सिंह नगर

औद्योगिक स्मार्ट सिटी का आधारभूत ढांचा विकसित करने को उद्योग सचिव ने किया निरीक्षण

रुद्रपुर।उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले के खुरपिया फार्म में 1002 एकड़ भूमि पर औद्योगिक स्मार्ट सिटी विकसित होगी।इसके आधारभूत ढांचे को कैसे विकसित की जाए।इसके लिए औद्योगिक विकास के सचिव विनय शंकर पांडेय ने मंगलवार को सिडकुल महाप्रबंधक सौरभ गहरवार के साथ फॉर्म का जायजा लिया।साथ ही स्मार्ट सिटी के नक्शे को भी गहनता से अध्ययन किया।इसके बाद उन्होंने प्राग फॉर्म पर 1354 एकड़ में प्रस्तावित सिडकुल का निरीक्षण किया।इसके बाद उन्होंने सिडकुल पंतनगर कार्यालय सभागार में कुछ उद्यमियों के साथ भी उद्योग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।साथ ही उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाया।निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा,सिडकुल पंतनगर आरएम मनीष बिष्ट,किच्छा एसडीएम गौरव पांडे भी मौजूद थे।यहां बता दूं कि। अमृतसर_कोलकाता इंडस्ट्रियल कोरिडोर के तहत खुरपिया फॉर्म में औद्योगिक स्मार्ट सिटी की केंद्र सरकार ने सौगात दी है।इस पर करीब 28,602करोड़ रुपये निवेश होने का अनुमान है।इस भूमि पर 12 परियोजना भी प्रस्तावित है। इसमें विभिन्न उद्योगों की स्थापना की जाएगी। जिससे न केवल रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के तहत राज्य सरकार ने औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कई कदम उठाए हैं।जिसमें खुरपिया में 1002 एकड़ जमीन इंडस्ट्रियल स्मार्ट सिटी के लिए आवंटित की है। उद्योगों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न प्रोत्साहन और सुविधाएं प्रदान की हैं।सड़क, रेल और हवाई संपर्क जैसे बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए काम किया है। इससे अब किच्छा में उद्योगों की बाढ़ आएगी।जिससे विश्व पटल पर किच्छा की भी औद्योगिक नगरी के रूप में पहचान बनेगी। सिडकुल पंतनगर आरएम मनीष बिष्ट ने बताया कि औद्योगिक विकास सचिव ने खुरपिया फार्म और प्राग फॉर्म का निरीक्षण किया। इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करने को लेकर निरीक्षण किया है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार