एसएसपी नैनीताल को सौंपा ज्ञापन
हल्द्वानी। उत्तराखंड क्रांति दल का एक शिष्टमंडल ने आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, नैनीताल को ज्ञापन सौंप कर कहा कि चार जनवरी को पार्टी ने कैबिनेट मंत्री के पति के खिलाफ कोतवाली हल्द्वानी में तहरीर दी थी। किंतु आज तक संबंधित प्रकरण में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और न ही कोई ठोस वैधानिक कार्रवाई की गई। दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने कहा कि महिलाओं को अमर्यादित भाषा बोलने वाला वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है, लेकिन पुलिस वीडियो को पेन ड्राइव में उपलब्ध कराने को कह रही है।इस पर यूकेडी के कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह काम हमारा नहीं है।वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल है, आप स्वयं उसको निकाल लीजिए और हम उनको ज्ञापन देने गए थे। कार्यकर्ताओ का कहना था कि अगर कोई आम आदमी होता तो उसपर अब तक कई जगह कार्रवाई हो गई होती।लेकिन कैबिनेट मंत्री के पति पर कार्रवाई नहीं हो रही है।ज्ञापन सौंपने वालों में हरीश जोशी, नगर अध्यक्ष,हरीश पाण्डे, सावन उनियाल मोहम्मद इरफ़ान, सुमित श्रीवास्तव, हर्ष शर्मा,करन जोशी विनोद आर्या आयुष नागर मयंक राजपूत आदि शामिल थे।




