एशदीप बनीं आईफा मिस रुद्रपुर,फैशन अवार्ड में बिखरा ग्लैमर
रुद्रपुर।शहर के एक होटल में आयोजित आईफा मिस रुद्रपुर 2025 “की टाइटल विनर एशदीप कौर रही।जबकि जसप्रीत कौर फर्स्ट रनर अप प्रैवलिन गिल सेकंड रनर अप
रही।इन सभी को क्राउन से सम्मानित किया गया। फैशन शो में ग्लैमर, स्टाइल और सम्मान का संगम दिखा।स्टाइल और रचनात्मकता का शानदार मंच प्रस्तुत किया। विभिन्न शहरों के डिज़ाइनर्स के कलेक्शन को मॉडल्स ने बलखाती हुई रैंप पर आत्मविश्वास के साथ पेश किया। जिसे दर्शकों से खूब सराहना मिली।डिजाइनिंग के क्षेत्र में सर्वाधिक लोकप्रिय पहली बार इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड आर्टस संस्थान ने रुद्रपुर में पहली बार आज आईफा फैशन अवार्ड हुआ।शो में 10 मॉडल्स ने “आईफा मिस रुद्रपुर 2025” कंटेस्ट में हिस्सा लिया। यह कंटेंट्स तीन चरणों में हुआ। भावी फैशन डिज़ाइनर ने अलग अलग थीम्स पर आउटफिट्स डिज़ाइन किए। संस्थान की सीनियर फैशन स्टाइलिस्ट गरिमा सारस्वत पांडे ने बताया कि इस वर्ष शो की थीम “द ग्लैमर गाला “। जिसमें रुद्रपुर शहर ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न शहरों से आए भावी फैशन डिजाइनर्स ने अपने टैलेंट और क्रिएटिविटी को उजागर किया। शो में मॉडल द्वारा भावी डिजाइनर्स के ड्रेसेस को तीन सीक्वेंस में प्रस्तुत किया गया। पहला सीक्वेंस एथेनिक ड्रेसेस का रहा। जिसमें पंजाबी कल्चर पर सूट सलवार, स्कर्ट, फ़र्शी सलवार, कलीरे परांदे आदि का बहुत अद्भुद कलेक्शन प्रस्तुत किया। दूसरे सीक्वेंस में जरी ज़रदोज़ी का काम अम्बर हेज़ कलर की साड़ी के साथ साथ ब्लू कलर की इंडोन्वेस्टर्न ऑउटफिट की रेंज प्रस्तुत की गई तथा तीसरे सीक्वेंस में ब्लैक कलर के ब्यूटीफुल गाउंस को बड़ी ही खूबसूरती से प्रस्तुत किया गया। संस्थान के निदेशक सचिन सारस्वत ने बताया कि यह फैशन अवार्ड रुद्रपुर ही नहीं, बल्कि देश के भावी डिजाइनरस और युवा जो मॉडलिंग करियर में अपना भविष्य बनाना चाहते है उनको अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच प्रदान करता है।अवॉर्ड्स के निर्णायक मंडल में संजना गांगुली, प्रियांशी राजचौहान , रूपाली पुरी_मौजूद रहीं। इस दौरान शहर की जानी मानी शख्सियतों को भी आइफा आइकन अवार्ड से सम्मानित किया गया। जिनमें राजदीप विर्क को स्टार्टअप ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, रोहित गुंबर को मेल एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, सखी बुटीक्य को फैशन डिज़ाइनर ऑफ़ द ईयर की कैटेगरी में, बीयू यूनिसेक्स सलून एंड अकैडमी को सलून ऑफ़ द इयर की कैटेगरी में, आनंद ज्वेलर्स को मोस्ट प्रॉमिन्सिंग ज्वेलर ऑफ़ द ईयर की केटेगरी में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विकास शर्मा जी माननीय महापौर रुद्रपुर संस्थान निदेशक सचिन सारस्वत ने संयुक्त रूप से किया। शो का सीक्वेंस डिजाइन करने में सिमरन सक्सेना का सहयोग रहा तथा बैकस्टेज का कार्य संभालने और कार्यक्रम सफल बनाने में हर्ष प्रताप, गोविन्द भटनागर, वंदना सिंह आदि का सहयोग रहा।




