एआइ युग में अपने को रखें सावधान
हरिद्वार।राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर आज प्रेस क्लब सभागार में बढ़ती गलत सूचना के बीच प्रेस की विश्वसनीयता की रक्षा करना विषय पर में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्रा ने कहा कि आज एआइ के युग में अपने आप को अपडेट एवं सावधान रखने के आवश्यकता है।टेक्नोलॉजी के युग में भी अपडेट रहना जरूरी है। खबर प्रकाशित करने से पूर्व संवाद करना जरूरी है। संवाद से ही विश्वसनीयता के साथ सही सूचना उपलब्ध होगी। आज सनसनी खेज खबर बनाने के लिए भ्रामक हेडलाइन तैयार की जा रही है।जिससे ही हेडलाइन से ही खबर की स्थिति का पता चल जाता है।कहा कि प्रेस और प्रशासन के बीच बेहतर संवाद बनाए रखने के लिए समय समय पर गोष्ठी एवं कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।अपर जिलाधिकारी पीआर चौहान ने कहा कि आज प्रेस की विश्वसनीयता को फर्जी खबरों, पैड न्यूज, पीत पत्रकारिता के माध्यम से सूचनाओं के प्रसार से कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। फर्जी खबरों का प्रसार अक्सर से इंटरनेट मीडिया के माध्यम से फैलता है तथ्यों को तोड़ मरोड़ के पेश करता है तथा आमजन मानस को गुमराह करता है इसके लिए यह जरूरी है कि हमें अपने आप को एक्टिव रखना जरूरी है।





