उत्तरायणी महोत्सव में दिखी पर्वतीय संस्कृति की झलक
रुद्रपुर। शैल परिषद की ओर से आज शैल भवन में दो दिवसीय उत्तरायणी महोत्सव शुरू हुआ।महोत्सव में कुमाऊंनी और गढ़वाली संस्कृति का अद्भुत संगम दिखा। कलाकारों ने एक से बढ़कर कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो मंच के सम्मुख बैठे कोई अपनी कुर्सी छोड़ने को राजी नहीं दिखा।समृद्ध लोकगीत कार्यक्रम में पारंपरिक गीत–संगीत की मनमोहक प्रस्तुति देखने को मिली। लोकगायकों की सजीव प्रस्तुतियों पर ढोल–दमाऊं, हुड़का और रणसिंगा की थाप ने माहौल को जीवंत बना दिया।महिलाओं, युवाओं बच्चों ने पारंपरिक वेशभूषा में समूह गायन व नृत्य प्रस्तुत किया।इस मौके पर विधायक शिव अरोरा,दिवाकर पांडे, डॉक्टर एलएम उप्रेती, हरीश दनाई, दिनेश बम, संजीव बुधारी, धीरज पांडे, सुरेश परिहार आदि मौजूद थे।




