उत्तराखंड सरकार ने बढ़ाए 35 रुपये प्रति क्विंटल गन्ना मूल्य
हरिद्वार।सुनील सैनी राज्य मंत्री ने बताया कि गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी किसानो के हित में ऐतिहासिक फैसला है।जनप्रतिनिधि एवं किसानों ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर गन्ने के मूल्य बढ़ाने का निवेदन किया था।इसके बाद मुख्यमंत्री ने गन्ने के मूल्य में बढ़ोत्तरी कर दी। मुख्यमंत्री किसानों के सच्चे हितैषी हैं। गन्ना मूल्य में 35 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी है।जो अब गन्ना मूल्य हुआ 405 रुपये प्रति क्विंटल हो गया।सैनी ने बताया कि यह निर्णय किसानों की मेहनत को सम्मान देने और उनकी आय बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।उत्तराखंड का किसान आज गर्व महसूस कर रहा है।सभी कृषक जिनके पास कृषि योग्य भूमि है तथा अन्य किसी स्तर से कोई सरकारी पेंशन न पा रहें हो ।ऐसे पात्र किसान परिवारों के बैंक खातों में छह हजार रुपये प्रति वर्ष की धनराशि दो हजार रुपये की तीन समान किश्तों में डीबीटी के माध्यम से स्थानान्तरित किया जा रहा है। जिससे कृषक समय से खाद एवं बीज क्रय कर पाएंगे तथा उन्हें साहूकारों अथवा अन्य हेतु निर्भर नहीं रहना होगा।




