उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर भरे गए खाद्य पदार्थों के नमूने
देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर त्योहारी सीजन में मिलावटखोरी पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया गया।कुमायूं मण्डल के नैनीताल, ऊधम सिंह नगर, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चम्पावत जिलों में खाद्य पदार्थों के 200 नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए। 100 किलो से अधिक अनुचित खाद्य सामग्री जप्त कर नष्ट की गई।कुल मिलाकर 252 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।180 खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण भी दिया गया। जबकि गढ़वाल मण्डल में 27 सितम्बर को बड़े पैमाने पर निरीक्षण और सैंपलिंग की गई।उत्तरकाशी में आठ निरीक्षण किए गए और 02 नमूने लिए गए। टिहरी में 02 निरीक्षण, रुद्रप्रयाग में 03 निरीक्षण तथा चमोली में 04 निरीक्षण किए गए।देहरादून में 03 निरीक्षण किए गए और 02 नमूने एकत्र किए गए। हरिद्वार में 02 निरीक्षण हुए। पौड़ी जिले में 03 निरीक्षण किए गए। श्रीनगर में सबसे बड़ी कार्रवाई हुई।जहां 18 निरीक्षण किए गए और 11 नमूने संकलित किए गए। इसके अतिरिक्त नैनीताल (गढ़वाल सीमा क्षेत्र) में भी 02 नमूने लिए गए।स्वास्थ्य सचिव एवं आयुक्त खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन डॉ. आर. राजेश कुमार ने कहा कि त्योहारी सीजन में मिलावटखोरों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।





