उत्तराखंड शिक्षा

उत्तराखंड के राज्यपाल ने किस विधेयक को दी मंजूरी

देहरादून:राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है।इस विधेयक के लागू होने के बाद उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।इसके स्थान पर अब अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण काम करेगा। इस मामले में उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि उत्तराखंड में मदरसा बोर्ड समाप्त होगा।राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक को मंजूरी दे दी है। इस विधेयक के लागू होने के बाद प्रदेश में संचालित सभी मदरसों को अब उत्तराखंड अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण से मान्यता प्राप्त करनी होगी।उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद से संबद्धता लेनी होगी। उन्होंने सरकार के इस फैसले की तारीफ की। इन्हीं मदरसे से निकले बच्चे उच्च अधिकारी भी बनेंगे। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का कहना था कि राज्यपाल ने अल्पसंख्यक शिक्षा विधेयक 2025 को मंजूरी दे दी है।इस विधेयक के लागू होने के बाद उत्तराखंड मदरसा बोर्ड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा और उसकी जगह अब अल्पसंख्यक शिक्षा प्राधिकरण काम करेगा।
देश में अल्पसंख्यक कोई एक विशेष धर्म नहीं हो सकता है। हमारे यहां अनेकों अल्पसंख्यक समुदाय के लोग रहते हैं उनके लिए समान शैक्षणिक और नागरिक व्यवस्थाएं हो उसे दृष्टि कौन सी है विधेयक काफी महत्वपूर्ण है यह विधेयक उत्तराखंड में अल्पसंख्यकों के अंदर समानता के भाव को भरेगा।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व