अवैध मिट्टी खनन पर प्रशासन हरकत में आया
पंतनगर। पंतनगर एयरपोर्ट की जमीन में अवैध खनन की लाइव खबर लोक निर्णय न्यूज पर चली तो जिला प्रशासन हरकत में आ गया।पंतनगर एयरपोर्ट कोअंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है।एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की जद में आई तराई बीज विकास निगम कार्यालय, टीडीसी कालोनी सहित कई विभाग की जमीन अधिग्रहित की गई है। टीडीसी कार्यालय,कालोनी में बने भवनों को ध्वस्त कर मलबे का ठेका एक फर्म को गया है।मलबे की आड़ में अवैध मिट्टी खनन का खेल चल रहा था। तीन से चार फीट गहरी मिट्टी का खुदान कर ठिकाने लगा दिया गया। इस खबर को लोक निर्णय न्यूज ने सोमवार को लाइव रिपोर्टिंग की तो प्रशासन सक्रिय हो गया।बुधवार को उपजिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।इसके अलावा एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया।उन्होंने बताया कि यदि अवैध खनन किया गया होगा तो वसूली की जाएगी।इससे अवैध खनन के खेल में शामिल लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।




