अतिक्रमण पर नगर निगम की कार्रवाई बेअसर
रुद्रपुर। शहर में नगर निगम ने आज काशीपुर बाईपास पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया।इस दौरान निगम टीम ने फ्लेक्सी, बोर्ड और दुकानों के सामने फुटपाथ पर रखे सामान को जब्त कर लिया।हैरानी है कि अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के महज़ कुछ ही मिनट बाद दुकानदारों ने अपना सामान फुटपाथ पर रखकर कब्जा कर लिया।इससे लोगों में नाराजगी है।लोगों का कहना था कि सड़क पर अतिक्रमण होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।जिससे आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने निगम की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि निगम की कार्रवाई बेअसर रही और लगता है कि सिर्फ दिखाने के लिए अतिक्रमण हटाया गया था। इससे जाम से निजात नहीं मिलने वाली है।लोगों ने कहा कि कुछ दुकानदार अपनी दुकानों के सामने ठेली लगाकर रोजाना चार सौ से पांच सौ रूपये किराए के तौर पर वसूल रहे हैं, लेकिन इस पर निगम की नजर नहीं पड़ रही है।इसे लेकर निगम प्रशासन को खुद सोचना चाहिए।




