अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति के बाद प्रदेश बंद स्थगित
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अंकिता भंडारी हत्याकांड की सीबीआई जांच की संस्तुति करने के बाद प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड ने 11 जनवरी को प्रस्तावित उत्तराखंड प्रदेश बंद के आह्वान को स्थगित कर दिया है। उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री के इस निर्णय का संगठन स्वागत करता है। सीबीआई जांच की संस्तुति से पीड़िता के परिवार को न्याय मिलने की उम्मीद मजबूत हुई है और जनभावनाओं का सम्मान हुआ है।व्यापार मंडल न्याय की प्रक्रिया में सरकार के साथ खड़ा है और प्रदेश में शांति, कानून-व्यवस्था एवं व्यापारिक गतिविधियों को प्रभावित न करने के उद्देश्य से 11 जनवरी का बंद स्थगित किया गया है। संगठन सीबीआई जांच की निष्पक्षता और समयबद्ध कार्रवाई पर निरंतर नजर बनाए रखेगा। उन्होंने व्यापारियों और आम जनता से शांति बनाए रखने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील भी की गई है।



