उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

मिली शिकायत तो डीएम पहुंच गए अस्पताल

चंपावत।जिलाधिकारी मनीष कुमार ने सोमवार को तहसील टनकपुर में जनता मिलन कार्यक्रम में फरियादियों की समस्याएं सुनीं।इस दौरान कुछ नागरिकों ने उप जिला चिकित्सालय टनकपुर में स्वच्छता की कमी, पुरानी चादरों के उपयोग, जन औषधि केंद्र के संचालन में अनियमितताओं तथा अन्य व्यवस्थागत समस्याओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत कीं। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम मनीष कुमार ने उसी रात उप जिला चिकित्सालय टनकपुर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल परिसर, वार्डों, प्रसूति गृह, दवा वितरण केंद्र, स्वच्छता व्यवस्था का बारीकी से अवलोकन किया।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेश चौहान को अस्पताल की समग्र व्यवस्था को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सुरक्षा सर्वोपरि है।इसलिए किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।जिलाधिकारी ने अस्पताल प्रशासन को प्रतिदिन चादरें बदलने की व्यवस्था सुनिश्चित करने, जन औषधि केंद्र की कार्यप्रणाली की समीक्षा कर संचालक को बदलने के निर्देश दिए। अस्पताल में स्वच्छता व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने, बायोमेडिकल वेस्ट के सुरक्षित एवं वैज्ञानिक निस्तारण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी प्रदान किए।उन्होंने कहा कि अस्पतालों में स्वच्छ वातावरण और दवा-सुविधाओं की सुचारू उपलब्धता जनता का बुनियादी अधिकार है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि नियमित निरीक्षण और निगरानी से व्यवस्था को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जाए, ताकि मरीजों को बेहतर उपचार और सम्मानजनक स्वास्थ्य सेवाएं प्राप्त हों।उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि भविष्य में किसी प्रकार की शिकायत पुनः प्राप्त हुई तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।इस दौरान उपज़िलाधिकरी आकाश जोशी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार