उत्तराखंड

बागेश्वर के सहायक अभियंता का वेतन रोका

बागेश्वर।जिलाधिकारी आकांक्षा कोंडे ने बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों किनप्रथम पीढ़ी के उत्तराधिकारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए बैठक की।उन्होंने अधिकारियों को शिकायतों का गंभीरता से लेकर जल्द निस्तारण करें तथा शासन स्तर पर लंबित प्रकरणों का नियमित फॉलोअप कर उत्तराधिकारियों को प्रगति की जानकारी दें।जिन उत्तराधिकारियों के पेंशन या परिचय पत्र लंबित हैं, उनकी प्रक्रिया एक सप्ताह में पूर्ण की जाए। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए कि 25 दिसम्बर तक सभी ग्राम पंचायतों में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के नाम शिलापट पर अंकित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। साथ ही, शहीद स्मारक पर छत निर्माण व नाम सत्यापन कर जोड़ने के निर्देश जिला सैनिक कल्याण अधिकारी को दिए गए।जिलाधिकारी ने सिरकोट के ब्रह्मसेरा में पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित करने, उरेडा को क्षेत्र में सोलर लाइट लगाने, मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्यूनी के आंगनबाड़ी केंद्र को प्राथमिक विद्यालय स्यूनी में स्थानांतरित करने तथा ग्राम पलाइन स्थित पुस्तकालय का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। अपर्याप्त जानकारी के साथ उपस्थित होने पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश भी दिए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल, संबंधित अधिकारी एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर