नानकमत्ता में साहसिक खेल में खिलाड़ियों ने दिखाया जज्बा
ऑफ-रोड साइकिलिंग को हरी झंडी दिखाकर
नानकमत्ता। उत्तराखंड राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष पर आज जिला प्रशासन ऊधमसिंह नगर ने नानक सागर तट पर तीन दिवसीय ऐडवेंचर ईको स्पोर्ट्स फेस्टिवल का किया। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने साइकिलिंग प्रतियोगिता को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक संरचना और भौगोलिक विविधता साहसिक पर्यटन के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान करती है। इस दिशा में राज्य सरकार के प्रयासों से नानकमत्ता जैसे स्थलों को ईको-एडवेंचर और वाटर स्पोर्ट्स के नए केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। कहा कि नानक सागर क्षेत्र प्राकृतिक सौंदर्य, धार्मिक आस्था और साहसिक खेलों की संभावनाओं का अद्भुत संगम है। इसे राज्य सरकार द्वारा साहसिक पर्यटक केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है, जहाँ ऑफ-रोड साइकिलिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, कायाकिंग और अन्य वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों को भी शामिल किया गया है।इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रेम सिंह टुरना, पूर्व विधायक प्रेम सिंह राणा, उपजिलाधिकारी गौरव पाण्डे, जिला पर्यटन अधिकारी लता बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी आदि मौजूद थे।




