अपराध

जानें, सीएम धामी ने लंदन फोर्ट किले का क्या नाम रखा

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंचम राज्य वित्त आयोग की संस्तुतियों के क्रम में गैर निर्वाचित निकायों को वित्तीय वर्ष, 2025-26 की द्वितीय छमाही किश्त के लिए तीन करोड़, समस्त जिला पंचायतों को वित्तीय वर्ष, 2025-26 की तृतीय त्रैमासिक किश्त एवं क्षेत्र पंचायतों एवं ग्राम पंचायतों को द्वित्तीय छमाही किश्त की कुल 361.25 करोड़ तथा समस्त शहरी स्थानीय निकायों को वित्तीय वर्ष, 2025-26 की तृतीय त्रैमासिक किस्त के लिए 333.25 करोड़ रुपये आवंटित करने का अनुमोदन प्रदान किया है। उन्होंने मानसून के दौरान हरिद्वार में आपदाओं की संवेदनशीलता को देखते हुए आपदा न्यानीकरण निधि में तात्कालिक आवश्यकताओं के कार्यों के लिए एक करोड़ एवं जनपद उत्तरकाशी के धराली/स्यानाचट्टी सहित विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि के कारण व्यापक सार्वजनिक परिसम्पत्तियों की मरम्मत/पुर्नस्थापना कार्य हेतु तीन करोड़ अतिरिक्त धनराशि आवंटित करने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। राज्य योजना में पौड़ी गढ़वाल की विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर में विभिन्न मोटर मार्गों पर स्थित चार सेतुओं को उच्चीकृत किए जाने एवं एक मोटर मार्ग के निर्माण के लिए 18.23 लाख, इसके अलावाविभिन्न जनपदों/रेखीय विभागों को वित्तीय वर्ष 2025-26 में राज्य आपदा मोचन निधि से आयुक्त एवं सचिव, राजस्व परिषद, देहरादून को दो करोड़, देहरादून को 16 करोड़ एवं उत्तराखण्ड ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को 25 करोड़, पौडी के विकासखण्ड यमकेश्वर के अन्तर्गत दिवोगी कान्द्रा भवालातोक में विन नदी के किनार पर बाढ नियंत्रण कार्य हेतु 2.58 करोड़ की धनराशि का अनुमोदन प्रदान की है। सीएम ने प्राकृतिक आपदा से मार्गो/सड़कों में आने वाले मलबे को हटाए जाने के लिए विभिन्न कार्यदायी संस्थाओं द्वारा स्थापित/तैनात की गई जेसीबी आदि के वित्तीय वर्ष 2025-26 तथा विगत वर्षों को जेसीबी के बीजकों का तथा राज्य आपदा मोचन निधि से अन्य देयकों का भुगतान जनपद स्तर पर प्रति जनपद दो करोड़ की दर से 13 जनपदों के लिए कुल 26 करोड़ स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन प्रदान किया गया है। पिथौरागढ़ स्थित लंदन फोर्ट किले का नाम सोरगढ़ किला करने का अनुमोदन किया। इसका शासनादेश भी जारी कर दिया गया है।


locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: आईआईएम कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु

देहरादून: केरल के आईआईएम कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गई।देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में
अपराध ऊधम सिंह नगर

बिग ब्रेकिंग, पंत विवि के छात्र का शव हॉस्टल में मिला

पंतनगर:गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला।इससे विवि में हड़कंप