जानें, शनिवार को कौन कौन चलेंगी विशेष ट्रेनें
बरेली।त्योहार को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल के विभिन्न रेलवे स्टेशनों से देश के महानगरों एवं प्रमुख नगरों के लिए पूजा विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं। 101 जोड़ी गाड़ियों में से 26 जोड़ी विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।कई ट्रेनों में कोचों की संख्या भी वृद्धि की गई है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, इज्जतनगर संजीव शर्मा ने बताया कि
25 अक्टूबर को यानी सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को संचलित होने वाली विशेष गाड़ी 05074 लालकुआं-बेंगलुरु सिटी, 05059 कोलकता-लालकुआं, 05401 बरेली सिटी-काशीपुर एवं 05402 काशीपुर-बरेली सिटी विशेष गाड़ियों को शनिवार को संचलन किया जायेगा तथा 09112 बड़ोदरा-गोरखपुर विशेष गाड़ी शनिवार को इस मंडल के स्टेशनों से होकर गुजरेगी। इन पूजा विशेष ट्रेनों के माध्यम से त्योहारी सीजन एवं छठ महापर्व पर यात्रियों की यात्रा सुगम हो। इसके लिए 24 घंटे रेलवे अधिकारी वार रुम से निरंतर निगरानी कर रहे हैं।स्टेशनों पर पीने का पानी की विशेष व्यवस्था के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल के जवान भी तैनात किए गए हैं।





