जानें, कैसे रोपवे केबिन में फंसे यात्रियों को बचाया
नैनीताल। पर्यटकों की सुरक्षा कैसे की जा सकती है,इसका नमूना एनडीआरएफ की टीम ने दिखाया। ।मुख्यालय एनडीआरएफ नई दिल्ली के निर्देश पर 15वीं वाहिनी की टीम ने शुक्रवार को नैनीताल रोपवे का संयुक्त मॉक अभ्यास किया। लगभग दो घंटे तक हवा में झूलती केबिन में यात्री फंस गए तो टीम ने तत्परता दिखाते हुए रस्सियों के सहारे यात्रियों को सुरक्षित नीचे उतारा। टीम का कहना था कि यदि कभी तकनीकी खराबी या बिजली बाधित होती है तो यात्रियों को कैसे सुरक्षित निकाला जा सकता है।





