उत्तराखंड कारोबार खेती/किसानी

चीनी मिलों में 12 नवंबर से होगी पेराई

रुद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदोरिया ने आज कलक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की बैठक ली।अधिशासी निदेशकों ने बताया कि नादेही चीनी मिल में आज से चीनी मिल किच्छा में 16 नवंबर व बाजपुर चीनी मिल में 17 नवंबर से गन्ना पेराई प्रारंभ होगी।जिलाधिकारी ने सभी अधिशासी निर्देशकों को गन्ना पेराई हेतु चीनी मिलों की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। आवंटित गन्ना केन्दो में समन्वय के साथ कार्य किया जाए तथा सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। साथ ही सभी क्रय केंद्रों में सीसीटीवी लगाए जाएं।जिससे पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने कहा कि किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए। इसके लिए क्रय केंद्रों में शिकायत निवारण डेक्स भी बनाया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रय केंद्रों में घटतौली कतई न हो। इसके लिए उप जिलाधिकारी क्रय केंद्रों का नियमित औचक निरीक्षण करेंगे।किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे। केंद्रों पर ठंड होने पर अलाव जलाने की व्यवस्था भी की जाए। इसके लिए संबंधित निकायों से समन्वय कर लिया जाए। किसानों को गन्ना उत्पादन के लिए प्रेरित करने तथा गन्ना कृषकों को उन्नत गन्ना बीज उपलब्ध कराने हेतु भी व्यवस्था की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शासनी, आयुक्त गन्ना टीएस मार्ताेलिया, अधिशासी निदेशक चीनी मिल नादेही सीएस इमलाल, किच्छा एपी बाजपेई, बाजपुर डॉक्टर अमृता शर्मा, सहायक आयुक्त गन्ना शैलेंद्र सिंह, एआरटीओ संदीप वर्मा आदि मौजूद थे।


locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

खेती/किसानी

कृषि: ऐसे बचाएं धान की फसल

लोक निर्णय:पंतनगर:उत्तराखंड के तराई क्षेत्रों में मानसून के मौसम में धान की फसल में उचित जल प्रबन्धन, खरपतवार, यंत्रण, रोग
कारोबार

राष्ट्रपति भवन ऐसे महकेगा तराई के ‘फुलवारी’ समूह के हुनर की खुशबू

लोक निर्णय, रुद्रपुर, ऊधम सिंह नगर: नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तराई के फुलवारी समूह के हुनर