चंपावत में राज्य आंदोलनकारी हुए सम्मानित
चम्पावत।उत्तराखंड स्थापना दिवस पर टनकपुर में मां पूर्णागिरि तहसील टनकपुर में राज्य आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया।मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जीएस खाती और नगर पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार वर्मा मौजूद थे।आंदोलनकारी संजय जोशी एवं एसडीएम आकाश जोशी ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया।आंदोलनकारियों ने राज्य निर्माण संघर्ष के अपने अनुभव साझा किए। इसके बाद सभी आंदोलनकारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोतवाल चैतन रावत, प्रभाकर उनियाल, रुक्मणी उनियाल, नवीन चंद्र जोशी, विशाल बोहरा आदि मौजूद थे।लोहाघाट में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा और तहसीलदार जगदीश नेगी ने आंदोलनकारियों में भूपाल सिंह मेहता, प्रहलाद सिंह मेहता, जीवन सिंह मेहता, केसी चिलकोटी, मीरा शाह, नंदा देवी, देवकी देवी (स्वर्गीय भगवान सिंह मेहरा की आश्रित), कुंदन सिंह बिष्ट तथा कस्तूब चंद को सम्मानित किया।




