कलक्ट्रेट में गरजे उपनल कर्मी
कलक्ट्रेट में सरकार के खिलाफ गरजे उपनल कर्मी
रुद्रपुर।सरकार के खिलाफ मांगों को लेकर उपनल/संविदा आउटसोर्स वाहन चालक संघ के बैनर तले कलक्ट्रेट परिसर में उपनल कर्मियों ने धरना देकर रोष जताया।उन्होंने कहा कि कार्यालयों में गाए तो उपनल के कई कर्मचारी कार्य करते मिले। उन सभी को संघ का साथ देने की अपील की।उन्होंने कहा कि मांगों को लेकर संघर्ष जारी रहेगा। धरना देने वालों में संघ के जिलाध्यक्ष कुंवर मनराल,कुलदीप कुमार, ललित मोहन सिंह, कमान सिंह,मनोज सिंह,संजय,महेंद्र सिंह,नवीन सिंह आदि शामिल थे।





