ऊर्जा निगम के एससी को कांग्रेस ने घेरा
रुद्रपुर: विद्युत कटौती से कांग्रेस कार्यकर्ता लाल हो गए।उन्होंने गुरुवार को ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता का घेराव कर आक्रोश जताया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से रुद्रपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में घंटों बिजली गुल हो जा रही है। इस समय त्योहारी सीजन है।साथ ही निजी स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षाएं भी चल रही है। जिससे व्यापार के साथ विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। कांग्रेस नेता संजय जुनेजा ने कहा कि बिजली गुल होने से आम जनमानस भी परेशान है। उन्होंने चेताया कि यदि जल्द बिजली कटौती बंद नहीं की गई तो बेमियादी धरना दिया जाएगा।घेराव करने वालों में मोहन खेड़ा,पार्षद गौरव खुराना,पार्षद सौरभ बेहड़,मोहन कुमार,हरीश बावरा, राकेश अधिकारी,रामकिशन सैनी,फैजल खान आदि शामिल थे।





