पंत आउटलेट विद्यार्थियों को बनाएगा उद्यमी, पढ़ाई के साथ बेचेंगे उत्पाद तो सीखेंगे मार्केटिंग के तरीके

पंतनगर: विद्यार्थी पढ़ाई के साथ उद्योग खड़ा कर सकें।इसके लिए पंत विवि में पंत आउटलेट खुलने जा रहा है। जहां पर विद्यार्थी खुद के तैयार उत्पाद बेचेंगे।साथ में इसके अलावा विवि के उत्पादों को बेचकर मार्केटिंग के फंडे सीखेंगे। जिससे विद्यार्थियों को उद्योग संचालन में किसी प्रकार की दिक्कत न आ सकें।
बदलते परिवेश में शिक्षा के साथ आत्मनिर्भर होकर लोगों को रोजगार दे सकें।इसी तरह विद्यार्थियों को बनाने के लिए विवि स्थित नाहेप भवन के पास पंत आउटलेट भवन तैयार हो चुका है। विवि के उत्पाद बेचने पर विवि की ओर से न्यूनतम राशि विद्यार्थियों को मिलेगी। जिससे वह अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। यहीं नहीं, स्थानीय लोगों को विवि में तैयार गुणवत्तायुक्त उत्पाद भी मिलेंगे। पंत विवि को छोड़ देश के अन्य विवि का दावा है कि देश के विश्वविद्यालयों में विद्यार्थियों को आउटलेट के माध्यम से व्यवसाई बनाने की योजना नहीं है।आउटलेट का जल्द शुभारंभ होगा। इसकी तैयारियों में विवि प्रशासन लगा हुआ है। देश के कई विश्वविद्यालयों में बिक्री केंद्र तो खुले हैं,मगर इनमें विद्यार्थियों को इंटरप्रेन्योर के गुर भी बताए जाते हैं। जबकि गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि विद्यार्थियों को सिर्फ नौकरी करने के लिए नहीं, बल्कि उन्हें उद्यमी बनाने में जुटा है। इससे उत्तराखंड खासकर पहाड़ से पलायन पर अंकुश लग सके। डॉक्टर अजीत सिंह नैन ने बताया किपंत आउटलेट व प्रशिक्षण से विद्यार्थियों में उद्योग शुरु करने के लिए आत्मविश्वास पैदा किया जाएगा।उद्योग के लिए कानूनी जानकारी के साथ उत्पाद सप्लाई की बेहतर चेन बनाने के लिए प्रबंधन,विज्ञापन से लेकर मार्केटिंग नेटवर्क क्रिएट करने व फाइनेंशियल मैनेजमेंट के गुर बताए जाएंगे। बताया कि शुरु में महाविद्यालयों के 25 विद्यार्थियों को आउटलेट में अपने उत्पादों को बेचने के लिए जगह दी जाएगी। बाद में और विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा।
तीन माह का दिया जाएगा प्रशिक्षण
पंतनगर: पंत विवि के साइंसफीटिक एंड रिसर्च एडवाइजर डॉक्टर अजीत सिंह नैन ने बताया कि विद्यार्थियों को उद्यमिता विकास कौशल का तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। स्टार्टअप शुुरु करने से पहले किस तरह का प्लान होना चाहिए, मार्केटिंग का सर्वेे, उद्योग के लिए।किन किन कागजातों की जरुरत पड़ेगी, जीएसटी क्या होता है, किन, किन विभागों से एनओसी चाहिए आदि की जानकारी प्रदान की जाएगी।
विद्यार्थी पंत आउटलेट में बेकरी, बेवरेज, मंडवे की नमकीन, केक, पिज्जा, मोमो, नेचुरल साबून खुद बनाकर बेचेंगे। जबकि विवि के शहद, मशालें, फल, मंडुवे की लस्सी, चाकलेट, मफिन,सब्जी, फल, डेयरी उत्पाद को भी बेचेेंगे।
पंत विवि के कुलपति डाक्टर मनमोहन सिंह चौहान ने बताया कि पंत आउटलेट एक यूनिक माडल है। जहां पर विद्यार्थियों को उद्यमी बनने के टिप्स दिए जाएंगे। जिससे बाद में वे खुद का स्टार्टअप शुरु कर सके।