ईई ने किया निरीक्षण
हरिद्वार।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक वर्मा ने बताया है कि हिल बाईपास मोटर मार्ग पर गतिमान अनुरक्षण कार्य के सम्बन्ध में 11 जनवरी को संजय त्रिवाल द्वारा इंटरनेट मीडिया (यूट्यूब) पर की गई टिप्पणी के क्रम में जिलाधिकारी, हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में उनके द्वारा एवं सहायक अभियंता (प्रभारी) एवं ठेकेदार के साथ आज हिल बाईपास मार्ग पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में मार्ग पर स्लिप सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर दीवारों/पुलिया/स्कपर आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जोकि गुणवत्तापूर्वक एवं मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। कार्यस्थल पर ठेकेदार को पुनः निर्देशित किया गया कि दीवारों में विशिष्टियों के अनुरूप पत्थर का उपयोग किया जाए तथा मलवा आदि निर्धारित / चिन्हित स्थानों पर ही डाला जाए, अन्यत्र नहीं।उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर कार्य की गुणवत्ता के विपरीत की गई टिप्पणी भ्रामक एवं निराधार पाई गई।
हरिद्वार।अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपक वर्मा ने बताया है कि हिल बाईपास मोटर मार्ग पर गतिमान अनुरक्षण कार्य के सम्बन्ध में 11 जनवरी को संजय त्रिवाल द्वारा इंटरनेट मीडिया (यूट्यूब) पर की गई टिप्पणी के क्रम में जिलाधिकारी, हरिद्वार के आदेश के अनुपालन में उनके द्वारा एवं सहायक अभियंता (प्रभारी) एवं ठेकेदार के साथ आज हिल बाईपास मार्ग पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया गया। वर्तमान में मार्ग पर स्लिप सफाई का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। मार्ग के विभिन्न स्थानों पर दीवारों/पुलिया/स्कपर आदि का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जोकि गुणवत्तापूर्वक एवं मानकों के अनुरूप किया जा रहा है। कार्यस्थल पर ठेकेदार को पुनः निर्देशित किया गया कि दीवारों में विशिष्टियों के अनुरूप पत्थर का उपयोग किया जाए तथा मलवा आदि निर्धारित / चिन्हित स्थानों पर ही डाला जाए, अन्यत्र नहीं।उन्होंने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर कार्य की गुणवत्ता के विपरीत की गई टिप्पणी भ्रामक एवं निराधार पाई गई।




