अपराध

चंपावत डीएम सुने प्रधानों के सुझाव

चंपावत। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने विकास भवन सभागार में आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्राम प्रधानों के साथ संवादात्मक बैठक की।उन्होंने उनके सुझावों, समस्याओं एवं शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने को कहा।उन्होंने सभी ग्राम प्रधानों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि योजनाओं की कोई सीमा नहीं होती,यदि सही जानकारी और समन्वय के साथ कार्य किया जाए तो विकास के हर क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपने कार्यकाल के प्रारंभिक चरण में ही सामाजिक हित में ठोस और साहसिक निर्णय लेने का आह्वान किया।उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य के अलावा नवाचार आधारित विकास कार्यों को प्राथमिकता देने पर बल दिया। ग्राम स्तर पर पारदर्शिता और जनसहभागिता को बढ़ावा देना ही सतत विकास की कुंजी है।जिला टेलीकॉम समिति की अगली बैठक में ऐसे ग्रामों के प्रधानों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाए, जहां नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या बनी हुई है।जिससे उनके सुझावों से इस समस्या का प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर जीएस खाती, सहायक परियोजना निदेशक विमी जोशी, जिला विकास अधिकारी दिनेश सिंह दिगारी आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध उत्तराखंड

बिग ब्रेकिंग: आईआईएम कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु

देहरादून: केरल के आईआईएम कैडेट की स्विमिंग पूल में डूबने से मृत्यु हो गई।देहरादून के भारतीय सैन्य अकादमी (आइएमए) में
अपराध ऊधम सिंह नगर

बिग ब्रेकिंग, पंत विवि के छात्र का शव हॉस्टल में मिला

पंतनगर:गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के छात्र का शव हॉस्टल में फंदे से लटका मिला।इससे विवि में हड़कंप