संतों की कथा सुनने से मिट जाते हैं सभी कष्ट
काशीपुर। श्री विश्नोई सभा में आयोजित में श्री मदभगवत कथा में हरिद्वार के महान संत महंत स्वामी श्री प्रणवानन्द महाराज के सानिध्य में कथा व्यास आचार्य अमृतानन्द महाराज*ने कहा कि जो संतों की कथा सुनता है।उसकी सारी व्यथाएं मिट जाती हैं ।गुरुदेव ने मां का स्थान सर्वोपरि बताते हुए कहा कि नियमित हवन करने से पर्यावरण ही शुद्ध नहीं रहता, बल्कि पर्यावरण में मौजूद रोग जनित जीवाणु नष्ट हो जाते हैं। जिसका मस्तिष्क एवं जीवन स्वस्थ रहता है उसका सर्वोपरि विकास होता है ।हरिद्वार से पधारे महंत स्वामी प्रमाणनन्द महाराज ने श्रम का महत्व बताते हुए कहा कि श्रम के दौरान होने वाली कठिनाइयों को जो सहन करता है। वह सर्वोच्च स्थान पता है ।स्वामी जी ने मंदिर में मौजूद प्रभु की मूर्ति का उदाहरण देते हुए बताया कि पत्थर को भी जब धीरे-धीरे चोट मारी जाती है और जो पत्थर चोट को सहन कर लेता है ।वहीं पत्थर भगवान के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर अध्यक्ष राजवीर सिंह,डॉक्टर सुरेंद्र सिंह, राकेश कुमार पानू वाला, अजीत कुमार ,महेश कुमार वर्मा, वर्षा रानी, जयदीप सिंह तारा सिंह हिरणपुर ,सर्वेश बिश्नोई, मीनू गुप्ता, संजय अग्रवाल ,संजीव बिश्नोई ,प्रकाश बिश्नोई , सुदेश बिश्नोई,ज्योति बिश्नोई ,मनोज बिश्नोई ,करुणा विश्नोई ,सीता बिश्नोई ,शशि बिश्नोई ,निकिता बिश्नोई, शालिनी बिश्नोई, सरोज बिश्रोई सुनीता गुप्ता आदि मौजूद थे।





