अध्यात्म उत्तराखंड

श्री बद्रीनाथ धाम को प्रथम दल रवाना

रुद्रपुर।उत्तराखण्ड पर्यटन की ओर से ऊधम सिंह नगर से निःशुल्क दीनदयाल मातृ-पितृ तीर्थाटन’’ योजना के तहत 60 वर्ष से अधिक आयु के 31 वरिष्ठ नागरिकों (18 महिला व 13 पुरुष) का प्रथम दल श्री बद्रीनाथ धाम की यात्रा के लिए सुबह सात बजे पर्यटक आवास गृह, नानकमत्ता से रवाना किया गया। तीर्थ यात्रियों की बस को प्रदेश अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति, उत्तराखण्ड प्रेम सिंह राणा द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि इस प्रकार की योजनाओं से राज्य की पारंपरिक संस्कृति, खानपान आदि का आदान प्रदान होता है एवं तीर्थ यात्रियों को राज्य की भौगोलिक परिस्थितियों, वेशभूषा, रहन सहन की जानकारी प्राप्त होती है तथा वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को बढावा मिलता है। जिला पर्यटन विकास अधिकारी लता बिष्ट ने बताया कि तीर्थ यात्रियों की बस की व्यवस्था उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा की गयी हैं। भोजन, आवास व गाइड की व्यवस्था कुमाऊं मण्डल विकास निगम द्वारा की जा रही हैं।इस अवसर पर पर्यटन विभाग के कार्मिक धर्मानन्द जोशी, सुरेन्द्र सिंह राणा तथा पर्यटक आवास गृह, नानकमत्ता के प्रबन्धक व कार्मिकों के अतिरिक्त वरिष्ठ तीर्थयात्रियों के परिवारजन आदि उपस्थित थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
अध्यात्म

आज का पंचांग – 5 सितम्बर 2025

विक्रम संवत्सर २०८२शक संवत १९४७,विश्वावसु माह:-भाद्रपद,पक्ष:-शुक्ल,तिथि:-त्रयोदशी,पर्व:-श्री गणेशोत्सव, ऋतु:-शरद, सूर्योदय:-प्रातःकाल ६:०१,सूर्यास्त:-सांध्यकाल ६:३८, दिशाशूल:-पश्चिम ( आज पश्चिम एवं दक्षिण-पश्चिम कोण की दिशा