चंपावत में पशुओं का टीकाकरण
चंपावत। चंपावत के दूरस्थ क्षेत्रों में पशुधन के स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता दिखाते हुए राजकीय पशु चिकित्सालय सचल (मोबाइल वैन) चंपावत द्वारा आज ब्लॉक पाटी के ग्राम कनवाड़ में टीकाकरण शिविर लगाया गया। शिविर में कुल 153 पशुओं का टीकाकरण किया गया। इनमें 59 गोवंशीय (गाय, बैल) पशु, 21 महिष वंशीय (भैंस) पशु, और 73 बकरियाँ शामिल थीं। इतनी बड़ी संख्या में पशुधन का टीकाकरण क्षेत्र में पशु स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. वसुंधरा गर्ब्याल ने बताया कि विभाग दूर-दराज के क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए कटिबद्ध है। इस मौके पर चिकित्साधिकारी सचल, डॉ वैशाली, पशु चिकित्सा फार्मेसी अधिकारी कैलाश चंद्र जोशी, तथा वाहन चालक दिनेश चंद्र मौजूद थे।





