चंपावत में हरे चारे का बीज वितरण हुआ
चम्पावत।पशुपालकों की आजीविका संवर्धन एवं पशुधन पोषण सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण पहल करते हुए आज राजकीय पशु चिकित्सालय टनकपुर में चारा बीज वितरण किया गया। कार्यक्रम आयोजित किया गया। कुल 240 पशुपालकों को 218 किलोग्राम बरसीम बीज तथा 435 किलोग्राम जई बीज का वितरण किया गया। विभागीय अधिकारियों ने पशुपालकों को हरे चारे के महत्व, बीज बुवाई की तकनीक तथा पोषक आहार की वैज्ञानिक विधियों की जानकारी भी प्रदान की। बरसीम और जई जैसे उच्च गुणवत्ता वाले चारे की खेती से पशुओं की उत्पादकता में वृद्धि होती है। जिससे दुग्ध उत्पादन में भी सकारात्मक सुधार देखने को मिलता है। पशुपालकों को पशुपालन विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। जिससे वे अपने पशुधन के बेहतर रखरखाव के साथ-साथ आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकें।





