अध्यात्म ऊधम सिंह नगर

काशीपुर के दुर्गा महोत्सव में उमड़ी भीड़

काशीपुर। सार्वजनिक श्री दुर्गोत्सव समिति की ओर से दीन दयाल पार्क, आवास विकास, काशीपुर में छह दिवसीय दुर्गा महोत्सव शनिवार से शुरु हो गई है।महोत्सव में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है।
मां दुर्गा पूजा कमेटी के प्रवक्ता संजय राय ने बताया कि यह महोत्सव 53 वर्ष से किया जा रहा है। 53 वर्ष पूर्व1972 में रेलवे अस्पताल में तैनात तत्कालीन मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर एनबी शाहा ने शुरू किया था। तब से यह परंपरा आज भी जारी है।सबसे पहले दुर्गा पूजा का आयोजन रेलवे माल गोदाम के पीछे, उसके कुछ समय बाद शुगर मिल ग्राउंड काशीपुर में, फिर टांडा उज्जैन स्थित बाग के मंदिर में हुई।उसके बाद महिमा रिजॉर्ट में हुआ और पिछले कई वर्षों से यह आयोजन आवास विकास कॉलोनी के पं. दीन दयाल उपाध्याय पार्क में किया जा रहा है। इस बार शनिवार से दो अक्टूबर तक होगा। अंतिम दिन माता दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। प्रतिदिन मां की पूजा-अर्चना के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष माँ दुर्गा का आगमन गजवाहन (हाथी पर) हुआ है। जिसे समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मां का प्रस्थान पालकी पर बताया गया है, जो महामारी या आपदा का संकेत माना जाता है।वर्तमान में दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष अरुण सान्याल, सचिव मानवेन्दु दास, डीके दास, संजीव राय, संदीप बैनर्जी, मृणाल घोष, तथा एडवाइजरी कमेटी में संजय राय, पी के मजूमदार और केदारनाथ बोस शामिल हैं। महिला कमेटी में सुष्मिता सान्याल, तृप्ति राय, सोनाली मजूमदार, बिपाशा राय, मीना बोस, प्रिया बैनर्जी, अपर्णा दास और रूवी घोष सक्रिय भूमिका निभा रही हैं।दुर्गोत्सव समिति ने काशीपुर सहित आसपास के क्षेत्र के नागरिकों से अपील की है कि वे अपने परिवार सहित इस महोत्सव में सम्मिलित होकर मां दुर्गा की आराधना करें और इस ऐतिहासिक आयोजन के साक्षी बनें।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार