अपराध उत्तराखंड

जानें, किसने हिंदू छात्रा को पहनाया बुर्का,हंगामा

रामनगर: हिंदू नाबालिग छात्रा को बुर्का पहनाने और उसके साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।यह जानकारी होते ही हिंदू संगठनों ने हंगामा कर आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की।

रामनगर में दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर वीडियो प्रसारित हुई।वीडियो में कोचिंग के बाहर एक मुस्लिम नाबालिग लड़की स्कूटी से बुर्का निकाल कर एक बुर्का स्वयं पहन ली और एक बुर्का अपनी सहेली हिंदू नाबालिग किशोरी को दिया। किशोरी के परिजन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को छात्रा स्कूल गई थी। शाम तक नहीं लौटी तो खोजबीन की गई।खोजबीन में छात्रा अपनी एक अन्य मुस्लिम सहेली के घर मिली। परिजन ने तहरीर दे कहा है कि उसकी बेटी के साथ लव जेहाद और मतांतरण की साजिश रची जा रही है।यदि बेटी समय से नहीं मिली होती तो उसका धर्म परिवर्तन भी हो सकता था। इसकी खबर लगते ही शनिवार को हिंदू संगठनों ने कोतवाली में हंगामा कर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा का ब्रेन वाश कर इसे मुस्लिम किशोर के साथ फंसाया गया है।दोनों मुस्लिम लड़कियों की भूमिका भी संदिग्ध है। पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया तो छात्रा के साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई।पुलिस ने आरोपित मुस्लिम किशोर के विरुद्ध दुष्कर्म, अपहरण व पोक्सो में मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही पुलिस लव जेहाद और मतांतरण के एंगल पर भी जांच कर रही है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध

जेनेटिक एनेलाइजर मशीन से बढ़ी एफएसएल की क्षमता

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कुमाऊं मंडल में होने वाले आपराधिक वारदातों के खुलासे में सहयोग डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व