जानें, शिव ने किसका लिया आशीर्वाद
रुद्रपुर। काशीपुर रोड स्थित एक वाटिका में चार सितंबर से चल रही श्रीराम कथा शुक्रवार रात सुंदरकांड के साथ समाप्त हो गई। प्रयागराज से आए कथावाचक शांतनु महाराज ने श्रीराम कथा सुनाकर भक्तों को भावविभोर कर दिया।विधायक शिव अरोरा ने कथा का श्रवण कर आनंद लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि व्यास पीठ से प्रभु राम के चरित्र का वर्णन शांतनु महाराज ने किया। उनके मुख से निकले एक एक शब्द अंतरआत्मा को स्पर्श करने वाले थे।भगवान राम हम सभी हिंदुओं के आराध्य है।उन्होंने व्यास गद्दी का आशीर्वाद लेकर प्रभु श्रीराम की आरती कर समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की।इस मौके पर आचार्य पवन पांडेय, दूधिया बाबा शिवानन्द महाराज, मनीष अग्रवाल, राजकुमार गाबा, डॉक्टर राहुल भरद्वाज, अलोक सक्सेना, हरनाम चौधरी, विपुल सिंह, मोहित गंभीर, मयंक कक्कड़, कपिल शर्मा, मुकेश पारीक आदि मौजूद थे।




