रुद्रपुर में पांच अवैध कालोनियों पर चला बुलडोजर
रुद्रपुर।पांच अवैध कालोनियों पर जिला विकास प्राधिकरण ऊधम सिंह नगर का बुलडोजर चला।इससे अवैध रूप से कालोनी काटने वालों में खलबली मची है।जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष जयकिशन के सख्त निर्देश पर प्राधिकरण की टीम ने रुद्रपुर के ग्राम फौजी मटकोटा में अवैध रूप से कालोनी काट रहे शेखर विश्वास की दो कालोनियों वाद संख्या 266 और 105 को प्राधिकरण की टीम ने गुरुवार को बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।इसी तरह टीम ने फौजी मटकोटा में ही वाद संख्या 110 संग्राम सिंह,धर्म सिंह की,वाद संख्या 134 संजय चौधरी/कुशवाहा की और वाद संख्या 140 चंद्रपाल सिंह की अवैध कालोनी को भी ध्वस्त कर दिया। उपाध्यक्ष जय किशन ने बताया कि बिना नक्शा पास कराए काटी जा रही कालोनियों ध्वस्त कर दिया गया।बताया कि बिना नक्शा पास कालोनी में ड्रेनेज,पानी,बिजली,पार्क,सड़क आदि सुविधाएं नहीं मिल सकती हैं।इसलिए मानचित्र स्वीकृत कालोनियों में ही प्लाट क्रय करें।





