राज्यमंत्री ने सुनीं समस्याएं
हरिद्वार: समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल के नेतृत्व में ब्लॉक बहादराबाद के तीन गांवों में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर लगाए गए। इसमें दर्ज 39 शिकायतों में कुछ का मौके पर निस्तारण हो गया। शेष समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।दर्ज हुईं। देशराज कर्णवाल ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे।शिविर में मण्डल अध्यक्ष रीता सैनी, प्रधान अनीता देवी, विजय पाल, सतीश कुमार, प्रधान सोनी आदि मौजूद थे।



