युवक की अश्लील हरकतों से छात्रा ने छोड़ा स्कूल
काशीपुर। मनचले की अश्लील हरकतों से परेशान छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया। आइटीआइ थाना क्षेत्र की एक महिला ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा कि उसकी नाबालिग पुत्री शहर के एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा है। उसकी पुत्री कॉलेज जाती _आती है तो उसी के मोहल्ले का एक युवक रास्ते में उसके साथ अश्लील हरकतें कर फब्तियां कसता है। युवक उसकी पुत्री पर अनावश्यक दबाव भी डालता है। इन्हीं हरकतों से उसकी पुत्री ने स्कूल जाना भी छोड़ दिया है।युवक की हरकतों से तंग आकर बेटी को रिश्तेदारी में भेजा तो आरोपित अलग अलग मोबाइल नंबरों से फोन कर उसकी पुत्री व रिश्तेदारों को धमकियां देता है। जुलाई में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की थी, परंतु अभी तक कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने चेताया है कि यदि आरोपित के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो वह परिवार के साथ आत्मदाह करने को मजबूर होंगे।महिला ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में मेयर दीपक बाली व मीडिया से न्याय की गुहार लगाई।




