अपराध ऊधम सिंह नगर

बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाला पकड़ा

रुद्रपुर:मासूम के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने वाला आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ गया।16 अक्टूबर को पांच साल की बच्ची को एक युवक ढिल्लो फर्म के बगीचे मे गलत नियत से ले गया है, यह खबर इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हुई तो इसे पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया। पुलिस मौके पर पहुंचकर बच्ची को अपने संरक्षण मे लेकर उसके माता पिता का पता लगाकर उसे सपुर्द कर दिया। पुलिस सीसीटीवी के माध्यम से अज्ञात की तलाश की, मगर बच्ची की उम्र कम होने से घटना की सही जानकारी नहीं मिल सकी। 18 अक्टूबर को बच्ची की माता की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली। विवेचना के दौरान गवाह के बयानों के आधार पर मुकदमा में धारा 65(2)/62 बीएनएस व 5/6 सपठित 18 पोक्सो एक्ट की बढ़ोत्तरी की गई। पुलिस ने आज राजीव पुत्र नन्द लाल कुशवाहा निवासी, गुनाह खमरीया ,थाना बन्डा तहसील पुवाया जिला शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश हाल निवासी किरायेदार चन्दपाल के मकान में,कृष्णा कालोनी, खजूर वाली गली से तीसरी गली, थाना ट्रांजिट कैम्प जिला ऊधम सिंह नगर को दोपहर में बीएचईएल, मोदी मैदान के पास गिरफ्तार कर लिया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार