जानें,रुद्रपुर में निर्माणाधीन भवन से कैसे गिरा मजदूर
रुद्रपुर: जिला अस्पताल के इमरजेंसी के सामने निर्माणाधीन भवन से मजदूर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। छत्तरपुर निवासी 45 वर्षीय भोला राम सोमवार दोपहर अपने अन्य साथियों के साथ अस्पताल के निर्माणाधीन तीन मंजिल भवन पर शटरिंग का कार्य कर रहा था। अचानक संतुलन बिगड़ने से भोला नीचे गिर गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इससे भोला के साथियों में हड़कंप मच गया। घायल को जिला अस्पताल के इमरजेंसी में भर्ती कराया।जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत बताते हुए है उसे सेंटर रेफर कर दिया। मजदूरों का कहना था कि अक्सर बिना जरूरी सुरक्षा के ही उन्हें ऊंचाई पर काम करने के लिए भेज दिया जाता है। इससे ठेकेदारों की जिम्मेदारी पर प्रश्नचिन्ह लगाया जा रहा है।




