उत्तराखंड ऊधम सिंह नगर

चंपावत डीएम ने क्यों की भावुक अपील

चंपावत।उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की 25वीं वर्षगांठ “रजत जयंती” के उपलक्ष्य में, स्प्रिंग एंड रिवर रिजुवनेशन अथॉरिटी (SARRA) चंपावत की ओर से के तत्वावधान में शनिवार को गौड़ी/गंडक नदी के तट पर एक भव्य नदी महोत्सव हुआ। मुख्य कृषि अधिकारी एवं सदस्य सचिव एसएआरआरए धनपत कुमार के निर्देशन में डिप्टेश्वर मंदिर प्रांगण में महोत्सव संपन्न हुआ।

जागरूकता गोष्ठी के बाद मंदिर प्रांगण, नदी क्षेत्र और डिप्टेश्वर घाट पर वृहद स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को जल संरक्षण और स्वच्छता के महत्व के विषय में जागरूक किया गया। जिलाधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि गौड़ी/गंडक नदी चम्पावत मुख्यालय की जीवनदायिनी नदी है। जिसमें किसी भी प्रकार के अपशिष्ट पदार्थों को न डालें। नदी किनारे स्वच्छता बनाए रखें।जिससे यह नदी हमेशा के लिए सदानीरा बनी रहे।ग्रामीणों से विशेष रूप से यह आह्वान किया गया कि वे गंडक नदी, आस-पास के सभी जल स्रोतों, सहायक नदियों एवं परम्परागत नौलों को स्वच्छ बनाए रखने का कार्य जन सहभागिता से करते हुए उनके संरक्षण के लिए सजग रहें।जिससे आने वाले जल संकट से बचा जा सके। साथ ही ग्रामीणों को राज्य सरकार के भागीरथ एप के माध्यम से जल स्रोतों के चिन्हीकरण के लिए सहयोग की अपील भी की गई। इस मौके पर वन एवं पर्यावरण सलाहकार समिति, उत्तराखण्ड के उपाध्यक्ष श्याम नारायण पांडेय, नगर पालिका अध्यक्षा प्रेमा पाण्डेय, विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, मुख्य विकास अधिकारी डा. जीएस. खाती, मुख्य कृषि अधिकारी धनपत कुमार सहित ग्राम प्रधान, नगर पालिका के वार्ड सदस्य, कृषक बंधु, वन क्षेत्राधिकारी चम्पावत, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी लोहाघाट आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

ऊधम सिंह नगर

यूएस नगर में शपथ नहीं ले पाए 99 ग्राम प्रधान, मायूस

लोक निर्णय,रुद्रपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कड़े मुकाबले में प्रधान तो चुने गए, मगर कोरम पूरा न होने पर 99
ऊधम सिंह नगर

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन बैठक – पेयजल के लिए 636.14 करोड़ स्वीकृत

लोक निर्णय,रुद्रपुर: पूर्व केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व सांसद अजय भट्ट ने चार सितंबर को कलक्ट्रेट के सभागार