उत्तराखंड स्वास्थ्य

हरिद्वार में दो अफसरों का जवाब तलब

​हरिद्वार। दीपों के महापर्व दिवाली के दौरान शहर की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए हरिद्वार नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग के सभी फील्ड कर्मचारियों और अधिकारियों की दिवाली पर छुटियां रद कर दी गई हैं। वरिष्ठ अधिकारी भी व्यवस्था का सुपरविजन करेंगे। भूपतवाला में कूड़ा मिलने पर मुख्य नगर आयुक्त ने स्थानीय सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दोबारा लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। रानीपुर मोड़ क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने क्षेत्रीय पार्षद राजेश शर्मा तथा स्थानीय व्यापारियों से संवाद कर सफाई व्यवस्था से जुड़ी समस्याओं और सुझावों पर चर्चा की।
नगर आयुक्त ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। इस क्रम में सफाई कर्मचारियों की छुटियां रद करते हुए उन्हें पूर्ण क्षमता से कार्य में जुटने के निर्देश दिए गए हैं। भोपतवाला क्षेत्र में कुछ स्थानों पर कूड़े के ढेर पाए जाने पर नगर आयुक्त ने कड़ी नाराज़गी जताई।
​नगर आयुक्त आइएएस नंदन कुमार ने ज्वालापुर और कनखल क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया। नगर आयुक्त ने भूपतवाला क्षेत्र में निष्काम सेवा ट्रस्ट के पास कूड़ा फैला हुआ पाया। इस पर उन्होंने सफाई निरीक्षक और सुपरवाइजर मौके पर मौजूद नहीं मिले तो तत्काल प्रभाव से इन दोनों अफसरों को कारण बताओ नोटिस जारी किया। साथ ही कहा कि त्योहार के समय ड्यूटी से अनुपस्थित रहना और लापरवाही बरतना गंभीर अनुशासनहीनता है। साथ ही डोर टू डोर कूड़ा उठाने वाली एजेंसी पर अर्थदंड लगाने के निर्देश दिए हैं।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही