अपराध उत्तराखंड

हरिद्वार में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सस्पेंड

हरिद्वार। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी को निलम्बित किया गया है।जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने जारी आदेश में कहा है कि ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द विकास खण्ड लक्सर के कश्यप बस्ती में सीसीसडक निर्माण में घटिया सामग्री की शिकायत पर सहायक जिला पंचायत राज अधिकारी ने जांच की।जांच रिपोर्ट के अनुसार सडक की गुणवत्ता खराब पायी गई। सड़क के किनारे नाली का निर्माण बिना लेवल के औचित्यहीन रूप से सीसी।मार्ग के ऊपर बनाई गई गयी थी। जिसके कारण निर्मित सडक पर पानी और कीचड भरा पाया गया। सीसी मार्ग निर्माण का ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अकौढा खुर्द, कनिष्ठ अभियन्ता (पं०) (आऊटसोर्स) लक्सर व ग्राम पंचायत द्वारा निर्माण के दौरान समय-समय पर निरीक्षण न करने के कारण सीसी मार्ग की गुणवत्ता खराब रही है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी शंकरदीप एवं कनिष्ठ अभियन्ता (पं०) (आऊटसोर्स) मनोज कुमार लीपापोती के उद्देश्य से सड़क के ऊपर नया सीसी मार्ग डाल दिया है। अनियमितता में शंकर दीप ग्राम पंचायत विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अकौढा खुर्द विकास खण्ड लक्सर को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया। साथ ही शंकरदीप को कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी भगवानपुर से सम्बद्ध कर दिया गया।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

अपराध

जेनेटिक एनेलाइजर मशीन से बढ़ी एफएसएल की क्षमता

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कुमाऊं मंडल में होने वाले आपराधिक वारदातों के खुलासे में सहयोग डीएनए सैंपल रिपोर्ट अब पुलिस को जल्द
उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व