रौब दिखाने में तमंचे के साथ युवक धरा
रुद्रपुर: तमंचा लेकर टशन दिखा रहे एक युवक को पुलिस ने दबोच लिया है।कोतवाली एसएसआइ नवीन बुधानी पुलिस टीम के साथ रविवार रात गश्त के दौरान रोडवेज स्टेशन मार्ग पर संदिग्ध एक युवक को रोककर तलाशी ली तो उसके पास से 315 बोर का एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अफीम का लती है।दोस्तों पर रौब दिखाने के लिए तमंचा रखा था। आरोपित ने अपना नाम अशोक गुप्ता पुत्र पूरन लाल गुप्ता निवासी प्रीत विहार कॉलोनी बताया।पुलिस ने आरोपित पर प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।





