राज्य स्तरीय हाकी प्रतियोगिता में देहरादून ने हरिद्वार को हराया
हरिद्वार।राज्य स्थापना दिवस पर खेल विभाग की ओर से चार दिवसीय अण्डर-17 आयु वर्ग के बालको की राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता आज कटारिया हॉकी स्टेडियम, योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद में संपन्न हो गई।हरिद्वार में किया गया।पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि त्रिवेन्द्र सिंह रावत सांसद लोकसभा, आदेश चौहन विधायक रानीपुर हरिद्वार ने किया।पहले सेमीफाइनल में हरिद्वार ने देहरादून को 3-1 से हराया। महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने ऊधम सिंह नगर को 1-0 से पराजित किया।फाइनल मैच में महाराण प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून ने हरिद्वार को 4-1 गोल से हराया।




