नेशनल न्यूज़ शिक्षा

मुरादाबाद में अंग्रेजी को सिखाने के बताए सरल तरीके

भगतपुर टांडा मुरादाबाद:निपुण भारत मिशन के तहत ब्लॉक भगतपुर टांडा में एफएलएन तथा एनसीईआरटी की पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में अंग्रेजी को सरल तरीके से सिखाने के टिप्स दिए गए।जिससे बच्चे आसानी से दिख सके और बच्चों की रुचि अंग्रेजी के प्रति बढ़ सकें।
बीआरसी नेकपुर एवं जूनियर हाई स्कूल पदियानगला में चल रहा है। प्रतिभागियों को अलग-अलग छह ग्रुपों में बांटा गया। प्रत्येक ग्रुप को एनसीईआरटी पुस्तक अंग्रेजी विषय को समझाया गया। प्रत्येक ग्रुप को अलग-अलग उद्देश्य से फन एंड फैमिली अपोजिट वर्ड कलर्स नेम वेजिटेबल नेम फ्रूट्स नेम डे एंड मंथ नेम आदि गद्य एवं पद्य पर शिक्षकों से कार्य योजना तैयार कर प्रस्तुति करने को दिया गया। जिस पर शिक्षकों द्वारा प्रस्तुति की गई। शिक्षक प्रशिक्षण खंड शिक्षा अधिकारी मोहित कुमार के मार्गदर्शन में संदर्भदाता केआरपी नवनीत कुमार बिश्नोई, एआरपी श्रवण कुमार, विनय कुमार,वसीम राजा,अनीस अहमद, पारुल जैन ने विभाग द्वारा उपलब्ध गाइडलाइन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया।दिया प्रशिक्षण स्थल की व्यवस्था वरिष्ठ अध्यापक सुभाष चंद्र द्वारा की गई।


locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

शिक्षा

तीन भाषाओं में पढ़ाने पर शिक्षिका मंजू बाला को मिलेगा पुरस्कार

लोक निर्णय,रुद्रपुर: कहते है कि यदि कुछ करने का जज्बा हो तो हर मंजिल खुद कदम चूमती है।इसी जज्बे और
नेशनल न्यूज़

जीएसटी की दरों में कमी से अमेरिकी टैरिफ वार से लड़ने में मिलेगी मदद

केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में कमी कर अमेरिकी टैरिफ का तोड़ निकाल लिया है।इससे न केवल भारतीय अर्थव्यवस्था