भीमगौड़ा कुंड में कैसे पहुंचता है मां गंगा नदी का जल
हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने आज पुराणिक महत्व के धार्मिक स्थल भीमगौड़ा कुण्ड क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए सुंदरीकरण कार्यों की संभावनाओं पर संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की। जिलाधिकारी ने जिला विकास प्राधिकरण के सचिव को कुण्ड परिसर के सुंदरीकरण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने को कहा। जिससे धार्मिक एवं पौराणिक स्थल को धार्मिक पर्यटक की दृष्टि से भी आकर्षक रु प्रदान किया जा सके। कार्य इस धरोहर के महत्व के अनुरूप किया जाए । कुण्ड परिसर एवं उसके आसपास से अतिक्रमण को तत्काल हटाने तथा अव्यवस्थित पोस्टर, बैनर एवं अवैध होर्डिंग्स तत्काल हटाने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए। मां गंगा नदी से कुण्ड तक पानी पहुंचाने वाले नाले के मुहाने का निरीक्षण किया। इस मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान, एचआरडीए के सचिव मनीष सिंह, पार्षद सुमित चौधरी आदि मौजूद थे।




