उत्तराखंड

टनकपुर पालिका बोर्ड बैठक में लिए अहम फैसले

टनकपुर।नगर पालिका परिषद टनकपुर बोर्ड की हुई बैठक में अहम फैसले लिए गई।पालिका अध्यक्ष विपिन कुमार की अध्यक्षता में तथा अधिशासी अधिकारी दीपक चन्द बुढ़लाकोटी के संचालन में आज बैठक में नगर के विकास एवं प्रशासनिक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए। जिनमें क्षेत्रों में व्यवसायिक भवनों का सर्वे तथा अन्य वार्डों में आउटसोर्स माध्यम से पंचवर्षीय गृहकर निर्धारण के लिए सर्वे कार्य करने का प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद टनकपुर में कर निरीक्षक एवं सफाई निरीक्षक की नियुक्ति के लिए शासन एवं माननीय मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र प्रेषित करने का प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद टनकपुर की वर्ष 2024–25 की बैलेंसशीट तैयार किए जाने का प्रस्ताव, वर्षों से लंबित लीगैसी वेस्ट के निस्तारण हेतु निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने तथा इस कार्य की स्वीकृति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करने का प्रस्ताव, नगर पालिका परिषद टनकपुर को श्रेणी-सी से श्रेणी-बी में रखे जाने हेतु शासन एवं मुख्यमंत्री को अनुरोध पत्र भेजे जाने का प्रस्ताव, नेहरू मार्ग एवं पंत मार्ग के फुटपाथों पर चयनित वेंडिंग ज़ोन को जनआक्रोश के कारण स्थानांतरित करते हुए तथा मंडी समिति के स्थान को शहर से दूर पाए जाने पर, पूर्व में वेंडिंग कमेटी द्वारा चयनित स्थान सीमेंट रोड स्थित वन विभाग तराई पूर्वी की रिक्त भूमि पर वेंडिंग ज़ोन विकसित करने हेतु शासन/प्रशासन को प्रस्ताव भेजने का निर्णय, नगर क्षेत्र में निर्मित नवीन पार्किंग के संचालन हेतु पालिका के अवर अभियंता द्वारा तकनीकी जांच पश्चात निविदा प्रक्रिया प्रारंभ करने का प्रस्ताव पारित हुए।इसके अतिरिक्त राज्य वित्त आयोग एवं 15वें वित्त आयोग की अवशेष धनराशि से आवश्यकता अनुसार पानी टैंकर, मोबाइल टॉयलेट, कीटनाशक दवाइयों आदि की खरीद किए जाने का प्रस्ताव भी पारित किया गया।बैठक में दिनेश कुमार, हसीब अहमद, दिलदार अली, वकील अहमद, वर्षा शर्मा, सव्या वाल्मीकि, चर्चित शर्मा, आशा भट्ट, बबीता बर्मा, शैलेन्द्र सिंह, सविता बिष्ट,अवर अभियंता लक्ष्मण सिंह बोहरा, वरिष्ठ सहायक विनोद चन्द्र बिष्ट आदि मौजूद थे।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
उत्तराखंड

हरिद्वार में महिलाओं को सशक्त बनाने के दिए टिप्स

हरिद्वार: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वागत क्लस्टर लेवल फेडरेशन (सीएलएफ) को शुक्रवार को भी सरस केंद्र, जमालपुर