जानें, किन कारोबारियों से टैक्स चोरी में 40 लाख वसूले
रुद्रपुर:राज्यकार विभाग की टैक्स चोरी करने वालों की नजर है।विभाग ने छापेमारी कर पटाखा कारोबार की आड़ में टैक्स चोरी करने पर 40 लाख का जीएसटी टैक्स वसूला इससे पटाखा कारोबारियों में खलबली मची है। जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर विनय कुमार ओझा के निर्देश पर तीन टीमों ने गदरपुर और रुद्रपुर में पटाखों गोदामों पर छापामार कार्रवाई की। एक टीम ने गदरपुर में छाबड़ा और दो टीमों ने सुखीजा व राठौर पटाखा गोदामों में छापेमारी की।इस दौरान खरीद बिक्री के दस्तावेज मांगे तो दस्तावेज पूर्ण नहीं थे। इस पर पटाखा कारोबारियों से 40 लाख की जीएसटी वसूली गई। डिप्टी कमिश्नर सचल दल विनय कुमार ओझा ने बताया कि जीएसटी चोरी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।




