उत्तराखंड स्वास्थ्य

जानिए, उत्तराखंड में स्वास्थ्य के बारे में क्या है आयोग की रिपोर्ट

शांतिपुरी।राज्य आंदोलनकारी व प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता डॉक्टर गणेश उपाध्याय ने बताया कि उत्तराखंड में स्वास्थ्य सेवा की स्थिति बदहाल है। चिकित्सकों की भर्ती और संसाधन विकसित करने के स्वास्थ्य मंत्री के दावों के बीच मरीज़ लगातार सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं। नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड का प्रदर्शन बेहतर होने की बजाए बदतर हुआ है। नवजात शिशुओं की मृत्यु दर में बढ़ोत्तरी हुई है। किच्छा सीएचसी में चिकित्सा अधीक्षक, सर्जन, फिजिशियन, एनस्थीसिया सहित कुल पांच चिकित्सकों के पद लंबे समय से रिक्त हैं। जबकि रेडियोलॉजिस्ट के पद को समाप्त कर दिया है। दुर्भाग्यपूर्ण है कि लगभग 125किमी दूर स्थित सुयालबाड़ी चिकित्सालय नैनीताल से
तीन दिन के लिए एक्सरे टेक्नीशियन किच्छा सीएचसी में आते हैं। सबसे पुरानी तहसील होने तथा नगर क्षेत्र की आबादी लगभग दो लाख पार कर चुकी है।जिसके अनुसार किच्छा सीएचसी को उपजिला चिकित्सालय बनाना चाहिए था। परन्तु जनप्रतिनिधियों और राज्य सरकार की संवेदनहीनता के कारण किच्छा सीएचसी सहित आसपास स्थित शान्तिपुरी, हल्दी, पक्की खमरिया, नारायणपुर, बरा चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं व मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम पर पूरे देश में ‘स्वास्थ्य नारी सेवा पखवाड़ा’ के अन्तर्गत सरकार स्वास्थ्य सेवाएं दुरुस्त करने का ढ़ोल पीट रही हैं। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बुरा है। स्वास्थ्य पखवाड़े के नाम पर सांसद अजय भट्ट, वर्तमान व पूर्व विधायक व निर्वाचित अन्य जनप्रतिनिधि किच्छा सीएचसी में झूठी वाहवाही लूटने के लिए गरीब जनता की बदहाल स्थिति का मज़ाक उड़ा रहे है।

locnirnay@gmail.com

locnirnay@gmail.com

About Author

You may also like

उत्तराखंड

राज्यमंत्री ने जीएसटी में हुए बदलाव को बताया ऐतिहासिक फैसला

हरिद्वार:राज्य मंत्री सुनील सैनी ने जीएसटी में बदलाव को एक ऐतिहासिक फैसला बताया। बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दूरदर्शी नेतृत्व
स्वास्थ्य

स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतरी, रेफर बन गए सरकारी अस्पताल, मानक के हिसाब से तैनात नहीं हैं चिकित्सक

रुद्रपुर: स्वास्थ्य विभाग भले ही बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा करता हो, मगर हकीकत कुछ और बयां कर रही