चंपावत में ग्रामीण के लिए आवंटित जनसेवा केंद्र शहर में मिले,कार्रवाई
चम्पावत। चम्पावत में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या ने विभिन्न जनसेवा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान पाया कि कुछ जनसेवा केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों के लिए आवंटित होने के बावजूद नगर क्षेत्र में संचालित हो रहे थे। जिससे ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को सेवाओं के लिए अनावश्यक यात्रा और असुविधा का सामना करना पड़ रहा था।इस पर उन्होंने नियमों के उल्लंघन करने वाले जनसुविधा केंद्रों के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए अपनी आख्या प्रेषित की। साथ ही एक केंद्र व्यक्तिगत आइडी के माध्यम से संचालित पाया गया। जिसे तत्काल प्रभाव से बंद करवा दिया गया।एसडीएम अनुराग आर्या ने कहा कि भविष्य में भी इसी प्रकार की व्यापक और नियमित जांच जारी रहेगी ।जिससेआमजन को सभी सेवाएं पारदर्शी, सुगम और समयबद्ध रूप से प्राप्त होती रहें।




